देहरादून/चमोली , जनवरी 02 -- नया साल उत्तराखंड के चमोली जनपद पुलिस के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। पुलिस मुख्यालय के आदेशों के अनुपालन में शुक्रवार को जनपद के चार पुलिसकर्मियों के जीवन में एक नया अध्याय जुड़ गया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुरजीत सिंह पँवार ने आज मुख्य आरक्षी (हेड कांस्टेबल) से अपर उपनिरीक्षक (एएसआइ) के पद पर पदोन्नत हुए चार कर्मियों के कंधों पर 'चमकते सितारे' सजाकर उन्हें नई जिम्मेदारियों की कमान सौंपी।

पुलिस कार्यालय में आयोजित इस गरिमामय समारोह में श्री पँवार ने स्वयं अपने हाथों से चारों जवानों लक्ष्मण सिंह, युद्धवीर फर्स्वाण, अनूप सिंह और अनिल कुमार के कंधों पर सितारे (स्टार) पहनाए। उन्होंने न केवल उन्हें बधाई दी, बल्कि मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। कार्यालय में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अपने साथियों की इस उपलब्धि का स्वागत किया।

पदोन्नति की बधाई देते हुए एसपी ने कहा कि ये सितारे आपकी मेहनत, ईमानदारी और बरसों की तपस्या का इनाम हैं। पद बढ़ना सिर्फ एक सम्मान नहीं, बल्कि जनता की सेवा के प्रति एक नई और बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रोन्नत एएसआई अपनी नई भूमिका में और अधिक ऊर्जा के साथ काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित