पटना , नवंबर 20 -- भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नयी सरकार में शामिल सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

श्री यादव ने आज यहां कहा कि बिहारवासियों के लिए आज गौरव का दिन है। उन्होंने कहा कि बिहार में न सिर्फ नयी सरकार का गठन हुआ है, बल्कि विकास की नयी गति का आगाज हुआ है। नयी सरकार विकास का नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। यह विकास हर क्षेत्र और हर तबके के लिए खास होगा। आज विकास की क्षितिज में सूर्य की नयी किरणें प्रस्फुटित हुई है, जिसमें पहले से ज्यादा ऊर्जा और उजास है। इस नयी ऊर्जा और उजास से बिहार का कोना-कोना रोशन होगा।

श्री यादव ने कहा कि राजग के सभी पांच दल सुशासन की नींव को और मजबूत करेंगे। सुशासन की नींव इतनी मजबूत होगी कि कोई आंधी और तूफान उसे हिला नहीं सकेगा। उन्होंने कहा कि पांचों दल प्रदेश में न्याय और धर्म की जड़ें मजबूत करेंगे। अपने सुशासन और विकास की तीव्र रफ्तार के लिए बिहार न सिर्फ देश में, बल्कि सात समंदर पार भी पहचाना जाएगा। उन्होंने कहा कि आज बिहार ने अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक और मजबूत कदम रखा है। उन्होंने सुशासन की सरकार बरकरार रखने के लिए प्रदेश की जनता का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित