पटना , दिसंबर 07 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने रविवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सेना के जवानों, सेवानिवृत्त सैनिकों, सैनिकों के परिजनों को सशस्त्र सेना झंडा दिवस की शुभकामनाएं दी है।
श्री यादव ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर देश के शहीद वीर जवानों का नमन करते हुए आज कहा कि देश को अपनी सेना के शौर्य पर गर्व है। उन्होंने कहा कि देश की सेना और सशस्त्र बलों के साहस और शौर्य से भारत का मस्तक उंचा है। दुनिया का कोई देश भारत को आंख दिखाने कि हिम्मत नहीं कर सकता।
श्री यादव ने कहा कि देश के लोग रात में इसलिए चैन से सोते हैं, क्योंकि सरहदों पर तैनात सेना के जवान रातभर जागते हैं। सशस्त्र सेना झंडा दिवस कर्तव्य, त्याग और राष्ट्रीय समर्पण की सशक्त याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि इस खास अवसर पर सभी लोगों को सेना, सेवानिवृत सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए बनाये गये कोष में अंशदान कर यथासंभव सहयोग करने का संकल्प लेना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित