नयी दिल्ली , अक्टूबर 18 -- जापान के कीता नाकाजिमा ने दिल्ली गोल्फ क्लब (डीजीसी) में खेली जा रही 40 लाख अमेरिकी डॉलर की डीपी वर्ल्ड इंडिया चैंपियनशिप 2025 के तीसरे राउंड के बाद सात अंडर 65 का शानदार स्कोर बनाकर दो शॉट की बढ़त हासिल कर ली।

पूर्व इंडियन ओपन चैंपियन, नाकाजिमा (65-69-65) ने शनिवार को बोगी-मुक्त प्रदर्शन के बाद कुल 17 अंडर 199 का स्कोर बनाया, जिससे उन्हें रात के चौथे स्थान से तीन स्थान का फायदा हुआ।

कीता के निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंग्रेज टॉमी फ्लीटवुड (15-अंडर 201) दूसरे और आयरिश खिलाड़ी शेन लोरी (14-अंडर 202) तीसरे स्थान पर रहे।

शीर्ष स्थान हासिल करने की दौड़ में शामिल अन्य भारतीय खिलाड़ियों में अमेरिकी ब्रायन हरमन, अंग्रेज एलेक्स फिट्जपैट्रिक, न्यूजीलैंड के डैनियल हिलियर और स्वीडन के जेन्स डैनटॉर्प शामिल थे, जो 13-अंडर 203 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे।

अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में, नॉर्वे के विक्टर होवलैंड 12-अंडर 204 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर रहे, जबकि पांच बार के मेजर विजेता, विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और मौजूदा मास्टर्स चैंपियन उत्तरी आयरलैंड के रोरी मैक्लरॉय 10-अंडर 206 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 15वें स्थान पर रहे।

ध्रुव श्योरण (68-73-67) ने अपने तीसरे राउंड में 67 का स्कोर बनाकर बड़ी बढ़त हासिल की और आठ-अंडर 208 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर रहते हुए भारतीयों में सर्वोच्च स्थान पर रहे। ध्रुव के इस राउंड में पांच बर्डी और एक बोगी शामिल थी, जिससे वह कल के 41वें स्थान से 16 स्थान ऊपर उठ गए।

शिव कपूर (70) और शुभंकर शर्मा (71) पांच अंडर 211 के स्कोर के साथ संयुक्त 42वें स्थान पर रहे।

अन्य दो भारतीय, अनिर्बान लाहिड़ी और अभिनव लोहान ने 73 का स्कोर बनाया और दिन का अंत क्रमशः संयुक्त 58वें और संयुक्त 63वें स्थान पर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित