भरतपुर , अक्टूबर 01 -- राजस्थान में धौलपुर के सैपऊ क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश होने से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी, जिससे सैपऊ डिस्कॉम के सब डिवीजन क्षेत्र में करीब 300 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इतनी बड़ी संख्या में गांवों में रात भर अंधेरा छाये रहने एवं दूसरे दिन भी विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं होने से बुधवार सुबह लोग पेयजल तक को तरसते नजर आये। विद्युत विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेज बारिश के कारण जगह- जगह हो रही खराबी दूर करने में विद्युत कर्मचारी जुटे हुये हैं। बिजली की आपूर्ति बहाल करने के पुरजोर प्रयास किये जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित