भरतपुर , नवम्बर 09 -- राजस्थान में धौलपुर के मनियां थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर बरैठा चौकी के सामने छह वाहनों में गौवंश भरकर बूचडखाना ले जाते हुये सात लोगों को गिरफ्तार करके 142 गौवंश को मुक्त कराया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रहीस (27), शेरसिंह जाटव (37), जलालुद्दीन (27), बृजेश कुमार जाटव (25), शाहरुख (33), रामेश्वर कुशवाह (49) और सोहेल (22) के रूप में हुई है। इनमें से पांच मुरैना जिले के हैं जबकि एक धौलपुर और एक आगरा का है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित