भरतपुर , जनवरी 10 -- राजस्थान में धौलपुर में शुक्रवार देर रात दो अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला एवं एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि धौलपुर के मनियां थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर रात में राना पेट्रोल पंप के सामने रीको क्षेत्र में एक कार के ट्रक से टकराने से कार में सवार मुरैना निवासी राहुल गोयल (25) की मौत हो गयी, जबकि उसका साथी सुमित गर्ग (23) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे अन्यत्र भेज दिया गया।
एक अन्य घटना में धौलपुर के दिहोली थाना क्षेत्र के सहजपुर गांव में खेत से घर लौट रही रामकटोरी (55) की तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित