भरतपुर , दिसम्बर 23 -- राजस्थान में धौलपुर में मंगलवार शाम कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिलने के बाद अफरातफरी मच गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के किसी राजनीतिक मुद्दों को लेकर दी गयी, इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करा लिया है। सुरक्षा के मद्देनजर कलेक्ट्रेट से सटे पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भी खाली कराया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भरतपुर से एक डॉग स्क्वायड टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान खुद पुलिस बल के साथ कलेक्ट्रेट परिसर की गहनता से जांच कर रहे हैं। इस धमकी भरे मेल के बाद जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।
श्री सांगवान ने बताया कि कलेक्ट्रेट की मेल पर धमकी भारी ईमेल आया है, जो रमेश के नाम से दिया गया है। पुलिस मेल को लेकर भी जांच कर रही है। ई-मेल में कहा गया है कि तमिलनाडु में कोई भी हमला नहीं कर सकते, इसलिए राजस्थान को निशाना बनाया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित