रांची , नवम्बर 28 -- झारखंड के रांची के जेएससीए स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच से पहले दोनों टीमों ने जमकर तैयारी की है।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऋषभ पंत गुरुवार की रात अचानक पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के रांची स्थित आवास पर पहुँचे। दोनों खिलाड़ी अलग-अलग कारों से धोनी के घर पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।

फैंस की भारी भीड़ धोनी के घर के बाहर जमा हो गई। कोहली और पंत लगभग दो घंटे एमएस धोनी के साथ बिताए। इस दौरान उन्होंने धोनी के परिवार के साथ डिनर किया। मैच से पहले यह मुलाकात खिलाड़ियों के बीच आपसी तालमेल और आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली मानी जा रही है। खास बात यह रही कि एमएस धोनी ने खुद गाड़ी चलाकर विराट कोहली को घर से बाहर छोड़ा, जो वहां मौजूद सभी प्रशंसकों के लिए एक यादगार पल बन गया।

इधर, जेएससीए स्टेडियम में दोनों टीमों ने मैदान पर कड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। भारतीय खिलाड़ी नेट पर बल्लेबाजी और फील्डिंग का अभ्यास करते दिखे। विराट कोहली ने खासतौर पर बैक-फुट पंच, शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पर पुल शॉट और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कवर ड्राइव की तकनीक पर जोर दिया। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने स्विंग गेंदों के खिलाफ फ्रंट-फुट डिफेंस, पिकअप पुल और स्लॉग स्वीप सहित कई शॉट्स की प्रैक्टिस की ताकि मैच में बेहतर प्रदर्शन किया जा सके। स्टेडियम में मौजूद हजारों क्रिकेटप्रेमी खिलाड़ियों के अभ्यास सत्र का भरपूर आनंद उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित