हैदराबाद , अक्टूबर 18 -- तेलंगाना प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर झूठे वादों और "अवैज्ञानिक नीतियों" से पिछड़े वर्गों को धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री धोखाधड़ी के ब्रांड एंबेसडर हैं।

प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एनवी सुभाष ने यहां संवाददाता सम्मेलन में श्री रेड्डी को धोखाधड़ी का ब्रांड एंबेसडर" बताया और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सत्ता साझा करने के लिए कांग्रेस तथा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के बीच गुप्त समझौते का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछड़े वर्गों के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के मामले में लोगों को "गुमराह" किया है, जबकि उन्हें पता था कि यह कदम कानूनी जाँच में टिक नहीं पाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि स्थानीय निकाय चुनाव न कराने के कारण तेलंगाना को केंद्रीय वित्त आयोग से मिलने वाले अनुदान में लगभग 4,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ, जिसके परिणामस्वरूप पिछले 18 महीनों से ग्रामीण विकास ठप पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित