भदोही , नवंबर 18 -- उत्तर प्रदेश में भदोही जिले की गोपीगंज कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर, दुबई के दो व्यक्तियों समेत चार लोगों के खिलाफ सोमवार देर शाम मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि गोपीगंज थाना क्षेत्र के नईबस्ती निवासी सिकंदर अली ने पुलिस में तहरीर देकर शिकायत की कि वह एफएफ केमिकल एंड मेटल्स के प्रोपराइटर हैं। भदोही के चकइनायत स्थित आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में उनकी फर्म का खाता है। उन्हें दुबई की सिनोमैट ट्रेडिंग एंड रिसाइक्लिंग कम्पनी से एल्युमिनियम स्क्रैप आयात करना था। जिसके लिए वर्षा एक्सपोर्ट कम्पनी के मालिक हर्षित पारेखर ने आयात में मदद के लिए सिकंदर को सिनोमैट कम्पनी के एजेंट जावेद का नंबर दिया। सिकंदर ने जावेद से संपर्क किया तो उसने कहा कि कंपनी को बैंक में 55 लाख 74 हजार रुपये का लेटर ऑफ क्रेडिट देना होगा। सिकंदर ने लेटर ऑफ क्रेडिट अपने आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में दे दिया। सिकंदर ने बताया कि वह 25 अक्तूबर को स्क्रैप देखने दुबई गए थे। जहां न दफ्तर मिला और न ही जावेद वहां जाने पर पता लगा कि जावेद और उसके साथी ठग हैं। सिकंदर की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने बैंक प्रबंधक, वर्षा कंपनी के मालिक हर्षित पारेखर व दुबई के दो लोगों सहित चार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। आरोप है कि बैंक प्रबंधक की मिली भगत से धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित