नयी दिल्ली , नवम्बर 15 -- दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने सर्दियों के मौसम में धूल और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ज़मीनी कार्रवाई तेज़ कर दिया है।

श्री सिरसा ने आज वसंत कुंज और महिपालपुर क्षेत्र के कई प्रमुख स्थानों का दौरा कर सफाई, डस्ट कंट्रोल और सड़क स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा "दिल्ली की प्रदूषण की ख़िलाफ़ रणनीति पूरी तरह से डेटा आधारित है। धूल, ट्रैफिक और कचरे की स्थिति को देखते हुए 62 मुख्य स्थानों की पहचान की गई है और इन्हीं बिंदुओं पर काम तेज़ किया जा रहा है।"उन्होंने कहा "मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सड़क सफाई, डस्ट कंट्रोल और कचरा हटाने के कार्यों को और अधिक मज़बूत करने के निर्देश दिए गए हैं। हमारा लक्ष्य स्मार्ट प्लानिंग, वास्तविक समय पर समन्वय और ज़मीन पर जवाबदेही के ज़रिए धूल प्रदूषण को कम करना है।"उन्होंने कहा कि पीएम10 और पीएम 2.5 को कम करने के लिए हम सड़कों पर जमी धूल को हटा रहे हैं। दिल्ली में खासकर निगम के सभी जोन में मशीनरी और कर्मचारियों को बढ़ाया जा रहा है।" हर नागरिक की भूमिका अहम है। लोग कचरा या बायोमास न जलाएं और स्वच्छता व प्रदूषण नियंत्रण में सरकार का सहयोग करें।"श्री सिरसा ने बताया कि दिल्ली सीमा के पास मौजूद कुछ औद्योगिक इकाइयों के प्रदूषण स्रोतों को लेकर आसपास के राज्यों से समन्वय किया जा रहा है ताकि समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित