धुले , नवंबर 17 -- महाराष्ट्र में धुले में पिंपलनेर कस्बे के एकलव्य सरकारी आदिवासी छात्रावास के शौचालय में प्रथम वर्ष की एक नर्सिंग छात्रा ने आत्महत्या कर ली। हालाँकि, उसने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है जिससे यह पता चले कि उसने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

छात्रावास प्रशासन ने सोमवार को पुलिस को बताया कि घटना पिछली रात की है।

मृतक की पहचान निकटवर्ती नंदुरबार जिले की धडगांव तहसील के अस्तंबा गाँव निवासी के रूप में हुई है और उसका शव शौचालय की छत से लटका हुआ मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने छात्रा के परिवार से संपर्क किया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित