कोटा , दिसम्बर 09 -- उत्तर रेलवे के अम्बाला मंडल के धुरी स्टेशन पर विभिन्न कार्यों के कारण राजस्थान में कोटा मंडल से गुजरने वाली दो यात्री गाड़ियों को उनके निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने मंगलवार को बताया कि गाड़ी संख्या 22941 इंदौर-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस 15 दिसम्बर से दो फरवरी 2026 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया दिल्ली सफदरगंज, आदर्श नगर दिल्ली, अंबाला छावनी जंक्शन एवं लुधियाना होकर गंतव्य को जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 22942 शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन-इंदौर एक्सप्रेस 10 दिसम्बर से चार फरवरी 2026 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना, अंबाला छावनी जंक्शन, आदर्श नगर दिल्ली एवं दिल्ली सफदरगंज होकर गंतव्य को जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित