नयी दिल्ली , नवंबर 29 -- आदित्य धर की फिल्म धुरंधर के ट्रेलर की धमाकेदार रिलीज़ के बाद अब निर्माताओं ने 'गहरा हुआ' नाम का रूमानी गाना भी दुनिया के सामने प्रस्तुत कर दिया है। गाने में फिल्म के नायक रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन को दिखाया गया है।

इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज़ दी है। यूट्यूब पर रिलीज़ हुए गाने में दोनों किरदारों की केमिस्ट्री दिख रही है।

आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त भी अहम रोल में हैं।

हाल ही में रिलीज़ हुए चार मिनट और आठ सेकंड के ट्रेलर में एक-एक करके खास किरदारों को दिखाया गया है। इसकी शुरुआत एक बेरहम टॉर्चर सीन से होती है, जिसमें अर्जुन रामपाल मेजर इकबाल, उर्फ 'मौत का फरिश्ता' के रोल में हैं जो 'भारत को हज़ार कट लगाकर खून बहाने' की कसम खाता है।

आर. माधवन भारतीय जासूस अजय सान्याल के रोल में हैं, जो खतरे को खत्म करने के लिए दुश्मन के इलाके में घुसने का पक्का इरादा रखते हैं। अक्षय खन्ना रहमान डकैत का रोल कर रहे हैं, जबकि संजय दत्त एस पी चौधरी असलम के रोल में हैं। रणवीर सिंह फिल्म में एक ऐसे भारतीय जासूस का किरदार निभा रहे हैं जो अपने मिशन को अंजाम देने के लिए पहचान छिपाकर पाकिस्तान में रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित