कोटा , जनवरी 01 -- राजस्थान में कोटा के रामगंज मंडी में 23 से 25 जनवरी तक होने वाली बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री की श्रीराम कथा के लिए सौ बीघा में पंडाल बनाया जायेगाा और 400 बीघा में पार्किंग सुविधा होगी।

राज्य के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने रामगंज मंडी में आयोजित होने वाली आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की श्री राम कथा गौ माता महोत्सव की तैयारी को लेकर गुरुवार को नगर पालिका रामगंज मंडी के सभा कक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिए की सभी विभाग समन्वय के साथ इस प्रकार से सुविधाओं को विकसित करें की कथा सुनने आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और कथा समापन की बात जब वह घर लौटे तो खुशी-खुशी व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए लौटे।

रामगंजमंडी के रीको औद्योगिक क्षेत्र फतेहपुर में आयोजित आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की श्री राम कथा गौ माता महोत्सव को लेकर 100 बीघा क्षेत्र में कथा पंडाल बनाया जायेगा जबकि पार्किंग के लिए 400 बीघा जमीन चिह्नित की गई है ताकि श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग मे कोई असुविधा न हो।

श्री दिलावर ने कहा कि सबसे बड़ी व्यवस्था वाहनों की पार्किंग, आवागमन के सुगम रास्ते,श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था तथा बिजली पानी की व्यवस्था है जो अत्यधिक महत्वपूर्ण है और प्रत्येक के लिए आवश्यक है। इसलिए इन व्यवस्थाओं से संबंधित सभी विभाग के अधिकारी अभी से पूरी तरह तैयार हो जाए और 15 तारीख तक अपनी व्यवस्थाओं का अंतिम रूप से निर्धारण कर लें। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को वह कथा स्थल पर व्यवस्था का जायजा लेंगे।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि कथा स्थल पर 22 से 25 जनवरी तक पुलिस थाना सक्रिय किया जाएगा जो यह अलग से थाना स्थापित होगा। साथ ही कथा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं और सुरक्षा के लिए 500 जवान अतिरिक्त तैनात किए जायेंगे।

श्री दिलावर ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा नरेंद्र नागर को निर्देश दिए की कथा स्थल पर किसी भी प्रकार की स्थिति के लिए समुचित चिकित्सा व्यवस्था की जाए। इस पर डा नागर ने बताया कि कथा स्थल पर दोनों पारियों में 10-10 चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी। टीम में लगाए गए सभी 10 चिकित्सक कोटा जिले के बाहर के होंगे।

श्री दिलावर ने कथा स्थल पर पेयजल की व्यवस्था पर सबसे ज्यादा जोर दिया और करीब 15 लाख लोगों के हिसाब से पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। रामगंज मंडी नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी तरुण लहरी ने बताया कि इस अवसर पर 18 जनवरी तक 200 प्लस पोर्टेबल शौचालय कथा स्थल पर पहुंच जाएंगे। यह सभी शौचालय कोटा जिले की समस्त नगर पालिकाओं और नगर निगम कोटा से लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि करीब 500 शौचालयों की व्यवस्था की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित