धार , दिसंबर 22 -- मध्यप्रदेश के धार जिले की सरदारपुर तहसील के राजगढ नगर में 36 वर्ष पुराने रेलिया बांध का स्वरूप अब पूरी तरह बदलने जा रहा है।
नगर परिषद द्वारा किए जा रहे व्यापक सौंदर्यीकरण के बाद यह अब राम सेतु के नाम से जाना जाएगा। बांध के ऊपर से राष्ट्रीय राजमार्ग 47 का ओवरब्रिज गुजरता है, जिससे इसकी भौगोलिक और सामरिक महत्ता और बढ़ जाती है। वर्तमान में सौंदर्यीकरण कार्य अंतिम चरण में है। इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले गर्मी के मौसम में नगरवासी और आसपास के क्षेत्र के लोग यहां प्राकृतिक वातावरण के बीच सुकून के पल बिता सकेंगे।
गौरतलब है कि अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर परिषद ने वर्षों पुराने इस बांध का नाम बदलकर श्री राम सेतु रखने का निर्णय लिया था। इसी भावना के अनुरूप यहां सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। यह कार्य अमृत 2.0 योजना के तहत 58 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित