धार , नवंबर 26 -- मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग के आदिवासी बाहुल्य जिले धार में एसआइआर सर्वे के तहत मतदाता सूची के विशेष गहन पुनपरीक्षण का कार्य जारी हैं।
इसके लिए बीएलओ सहित अफसरों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जिले की सात विधानसभा में अभी तक 74 प्रतिशत वोटरों की जानकारी हासिल करने के साथ ही पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है। शुरुआती दिनों में काम धीमी गति से चला, लेकिन अब इसमें तेजी आई है।
इस माह के पहले सप्ताह से शुरु हुए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के काम में बीते 21 दिनों में 74 प्रतिशत तक आंकड़ा पहुंच गया है। वहीं शेष मतदाताओं की जानकारी जुटाने के साथ उसे रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए नौ दिन का समय बचा हुआ है। यह प्रक्रिया चार दिसंबर तक चलेगी।
निर्वाचन शाखा से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले की सातों विधानसभा में धार सबसे पीछे चल रहा है। विधानसभा में अभी तक 67.86 प्रतिशत कार्य हुआ है। वहीं मनावर विधानसभा में 81 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन हुआ है, जो सबसे ऊपर है। अन्य विधानसभा में कभी काम संतोष जनक चल रहा है। इसको अंजाम देने के लिए बीएलओ के साथ सहयोगी अमला व आला अफसर भी कार्य में जुटे है। जिले में कई ऐसे वोटर भी है, जो गांव और शहर से पलायन कर चुके हैं, जिनकी जानकारी जुटाने में कर्मचारियों को पसीना छूट रहा है। बड़ी संख्या में ऐसे भी वोटर है, जिनका स्थान, पता और वार्ड बदल गया है। ईपीक आइडी से पहचान की जा रही है, लेकिन कुछ ऐसे भी है, जिनका नाम 2003 की सूची में दर्ज नहीं था, उनके संबंध में जानकारी जुटाने में परेशानी आ रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित