धार , दिसंबर 14 -- मध्यप्रदेश में धार जिले की बाग थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बाग थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन सरकारी अस्पताल में 10 दिन पूर्व हुई हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते अपने ही साथी की हत्या करना स्वीकार किया है।

पुलिस के अनुसार घटना 4 दिसंबर 2025 की रात करीब 9.30 बजे की है। बाग थाना क्षेत्र स्थित निर्माणाधीन सरकारी अस्पताल में मजदूरी कर रहे भोपाल निवासी मजदूरों के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान आरोपी सूरज ठाकुर और भोलु उर्फ विशाल भारती ने पुरानी रंजिश के चलते टाइल्स लगाने वाले मजदूर घनश्याम लोधी के साथ लात-घूंसों से मारपीट की। मारपीट में घनश्याम जमीन पर गिर गया और उसे गंभीर चोटें आईं।

अगले दिन घनश्याम लोधी (52 वर्ष), निवासी मेंडोरा, भोपाल बस से अपने घर पहुंचा और इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती हुआ, जहां इलाज के दौरान 10 दिसंबर 2025 को उसकी मृत्यु हो गई।

भोपाल की हमीदिया पुलिस चौकी से मर्ग क्रमांक 0/789/2025 धारा 194 बीएनएसएस की डायरी प्राप्त होने पर धार पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। थाना बाग पर अपराध क्रमांक 273/2025 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर और एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाग कैलाश चौहान के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की।

मुखबिर की सूचना पर 13 दिसंबर 2025 को पुलिस ने दोनों आरोपियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे बस से भोपाल भागने की फिराक में थे। गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश उर्फ सूरज पिता दीनानाथ ठाकुर निवासी कोलार रोड सनखेड़ी भोपाल तथा विशाल उर्फ भोलु पिता ओमप्रकाश भारती निवासी ओमनगर कोलार रोड भोपाल शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आरोपियों को कुक्षी न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इस हत्याकांड के सफल खुलासे में थाना प्रभारी कैलाश चौहान, उप निरीक्षक तोसिफ अली, उप निरीक्षक कमलेश राठौड़, प्रधान आरक्षक लोकेश शुक्ला, कैलाश गहलोत, गजेंद्र कनेश, आरक्षक सीताराम डोडवे, लालसिंह चौहान, दुर्गेश चौहान, राजू, मुकेश और गिरधारी का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित