धार , नवम्बर 25 -- धार नगर की सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि फुटपाथ से लेकर सड़क तक पर शोरूम संचालक और ठेले वालों ने कब्जा कर रखा है, जिसके कारण न सिर्फ सड़कें संकरी हो गई हैं बल्कि रोजाना जाम की स्थिति भी बनी रहती है।

नगर में करोड़ों रुपये की लागत से नगरपालिका द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराया गया था, लेकिन लोगों ने इन चौड़ी सड़कों पर ही स्थाई पार्किंग बना ली है। कई शोरूम संचालक फुटपाथ पर नई कारें खड़ी कर ग्राहकों को वहीं से दिखा रहे हैं। नगर पालिका कई बार कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन कुछ ही दिनों बाद दुकानदार पुनः सामान बाहर रखकर कब्जा जमा लेते हैं।

सबसे ज्यादा परेशानी आदर्श सड़क पर देखने को मिल रही है, जहां पूरे मार्ग पर ठेले वालों ने कब्जा कर रखा है। सुबह से शाम तक भारी भीड़ रहती है, और इंदौर से धार आने-जाने वाली बसें भी इसी मार्ग से गुजरती हैं। यहां किसी भी दिन बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।

मंडी रोड पर भी व्यापारियों द्वारा सड़क पर सामान फैलाया जा रहा है। किसान अपनी उपज बेचने यहाँ आते हैं, लेकिन व्यापारी लोहे की पेटियां, प्लास्टिक के ड्रम और अन्य सामान सड़क तक रख देते हैं, जिससे लगातार जाम की समस्या बनी रहती है। पूर्व में कार्रवाई होने के बावजूद यहां फिर से अतिक्रमण शुरू हो जाता है।

बोहरा बाखल के मार्ग पर व्यापारियों ने सड़क के बीच सामान जमा रखा है। सब्जी मंडी और भोज कन्या स्कूल का मार्ग भी यहीं से होकर जाता है। बर्तन और लोहे का सामान सड़क पर रखा होने से दुपहिया वाहन तक निकालना मुश्किल हो जाता है। बड़ के पेड़ के नीचे से निकलने वाला रास्ता भी सामान से घिरा हुआ है।

सीएमओ विश्वनाथ सिंह ने बताया कि आदर्श सड़क पर लग रही सब्जी मंडी को स्थानांतरित करने के लिए एक नया स्थल तय किया गया है। जल्द ही दुकानदारों को वहां शिफ्ट किया जाएगा। फुटपाथों पर कब्जा करने वाले शोरूम संचालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित