धार , अक्टूबर 7 -- मध्यप्रदेश में धार जिले की सरदारपुर तहसील क्षेत्र में पुलिस पर हमला करने वाले नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को उनका गांव में जुलूस निकाला गया। ये सभी आरोपी लंबे समय से फरार थे। बीते दिनों इन आरोपियों ने पुलिस दल पर हमला कर एक प्रधान आरक्षक सहित दो जवानों को घायल कर दिया था।
घटना अमझेरा थाना अंतर्गत पुलिस चौकी दसई क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार 2 अक्टूबर की रात ग्राम कपास्थल में दो पक्षों के विवाद की सूचना पर प्रधान आरक्षक भारत बामनिया, प्रधान आरक्षक मन्नूसिंह और आरक्षक रमेश भोसले मौके पर पहुंचे थे। तभी आरोपियों ने अचानक पुलिस दल पर हमला कर दिया और तीनों को घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
पुलिस ने मामले में 19 नामजद सहित 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। धार एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश और एएसपी पारुल बेलापुरकर, एएसपी विजय डावर, एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में अमझेरा थाना प्रभारी राजू मकवाना के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार को पुलिस पर हमला करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में गंगाराम पिता सुखराम, मदन पिता काशीराम, प्रकाश पिता शोभाराम, राधेश्याम पिता शोभाराम, सुभाष पिता कैलाश, सोहन पिता अमरसिंह, कैलाश पिता शोभाराम, हरेसिंह पिता नन्दराम सभी निवासी ग्राम कपास्थल बयड़ा तथा मुन्नालाल पिता अम्बाराम निवासी ग्राम अकोदा थाना तिरला शामिल हैं।
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का जुलूस गांव में निकाला। इस दौरान आरोपी मुंह छिपाते नजर आए। वहीं कुछ अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित