धार , नवम्बर 6 -- मध्यप्रदेश के धार जिले में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन बस स्टैंड क्षेत्र से एमडी ड्रग्स जप्त की है। इस दौरान पुलिस ने एक बाल अपचारी और एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि निर्माणाधीन बस स्टैंड पर नाबालिग युवक एमडी ड्रग्स लेकर खड़ा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस और साइबर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची तो दो युवकों ने भागने का प्रयास किया। घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में बाल अपचारी के साथ आसिम पिता अब्दुल (आयु 22 वर्ष), निवासी गांधी कॉलोनी शामिल है।
शुरुआती पूछताछ में बाल अपचारी ने बताया कि वह एमडी ड्रग्स आसीम से लेता था। आरोपी आसीम शहर में ड्रग्स की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर लोगों को बेचता था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि आरोपियों से 10.56 ग्राम एमडी ड्रग्स, जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये है, जब्त की गई है। पुलिस अब ड्रग्स उपलब्ध कराने वालों और खरीदने वालों की सूची तैयार कर रही है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन और सीएसपी सुजवाल जग्गा (आईपीएस) के मार्गदर्शन में की गई। इसमें उप निरीक्षक अशोक लहरी, प्रधान आरक्षक रामसिंह, आरक्षक अनिल दसोरिया, रवि परमार और शुभम जादौन की टीम शामिल रही। बाल अपचारी को पुलिस ने बाल न्यायालय में पेश किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित