धार , दिसंबर 7 -- मध्यप्रदेश में धार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए महाराष्ट्र में एटीएम काटकर नकदी चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 11 लाख 99 हजार रुपये नकद, एटीएम काटने के औजार और घटना में उपयोग की गई क्रेटा कार समेत अन्य सामग्री जप्त की गई है।

पुलिस के अनुसार 6 दिसंबर को सतारा जिले (महाराष्ट्र) के सातारा तालुका क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर नकदी चोरी कर मध्यप्रदेश की ओर भागने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक मन्यक अवस्थी, एएसपी विजय डावर, एएसपी पारुल बेलापुरकर और सीएसपी सुजावल जग्गा ने पूरे जिले में नाकेबंदी के निर्देश जारी किए।

नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर रवि सोनेर के निर्देशन में थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने विशेष टीम बनाई और घाटाबिल्लौद जीरो प्वाइंट पर चेकिंग शुरू की। कुछ ही देर बाद संदिग्ध क्रेटा कार (डीएल 8सी एटी 1380) आती दिखाई दी, जिसे बैरिकेट्स लगाकर रोका गया। कार में बैठे तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सलीम पिता मुल्ला इस्ताक निवासी हरियाणा, हसमदीन पिता अल्लाबचाए मलार निवासी राजस्थान और राहुल पिता रफीक निवासी नूह मेवात हरियाणा बताया।

पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई नगदी, क्रेटा कार, कपड़े, स्क्रूड्राइवर, कटर, डुप्लीकेट नंबर प्लेट, डुप्लीकेट आरसी बुक और मोबाइल फोन बरामद किए। बाद में आरोपियों को सतारा पुलिस के सुपुर्द कर धार न्यायालय में पेश किया गया।

कार्रवाई में थाना प्रभारी सुनील शर्मा, चौकी प्रभारी निलेश मालवीय, आरक्षक लखन, यातायात टीम के अनिल राजावत, आरक्षक प्रकाश, सैनिक भागीरथ और सैनिक शिव जाट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित