धार , जनवरी 06 -- मध्यप्रदेश के धार जिले स्थित भोजशाला में आज नियमित सत्याग्रह का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय अग्रवाल भी शामिल हुए।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां वाग्देवी की पूजा-अर्चना के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया और भजन-कीर्तन से भोजशाला की मुक्ति व मां वाग्देवी की प्रतिमा की पुनर्स्थापना के अपने संकल्प को दोहराया।
सत्याग्रह के बाद श्री अग्रवाल ने कहा कि बसंत पंचमी 2026 पर भोजशाला में अखंड पूजा-अर्चना होगी, उस दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक भोजशाला में निरंतर पूजा की जाएगी और किसी भी परिस्थिति में परिसर खाली नहीं किया जाएगा। भोजशाला केवल एक ऐतिहासिक स्थल नहीं, बल्कि सनातन परंपरा, विद्या और आस्था का केंद्र है। बसंत पंचमी मां वाग्देवी की उपासना का पर्व है और इस दिन पूजा-अर्चना करना हिंदू समाज का स्वाभाविक और संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय भावनाओं में नहीं, बल्कि आस्था और परंपरा के आधार पर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस बार बसंत पंचमी शुक्रवार को पड़ रही है, जिस कारण कई प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन हिंदू समुदाय किसी भी भ्रम या दबाव में आने वाला नहीं है। वर्षों से चली आ रही आस्था और परंपरा को एक दिन के संयोग के आधार पर नहीं रोका जा सकता। आवश्यकता पड़ी तो समाज अपने धार्मिक अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित और शांतिपूर्ण रूप से आगे आएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित