धार , नवम्बर 19 -- मध्यप्रदेश में धार पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई करते हुए चोरी की टाटा हैरियर कार को 28 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा। वाहन महाराष्ट्र के नासिक जिले से चोरी हुआ था, जिसकी लोकेशन धार में मिलने पर नासिक पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना भेजी थी। इसके बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई और तेज रफ्तार से भाग रही गाड़ी को पकड़ने के लिए डायल 122 का वाहन सड़क पर खड़ा कर रास्ता रोक दिया। जैसे ही कार की गति कम हुई, पुलिस की दूसरी टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को राउंडअप कर वाहन जब्त कर लिया।
जानकारी के अनुसार नासिक जिले के सरकारवाडा थाना क्षेत्र से टाटा हैरियर एमएच-15 केसी-6195 की चोरी की रिपोर्ट दर्ज थी। लोकेशन धार जिले में मिलने पर एसपी मयंक अवस्थी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस से समन्वय कर कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान के अनुसार चोरी की गाड़ी धार से मांगोद की ओर जा रही थी। पुलिस टीम ने लगातार पीछा किया और अमझेरा पुलिस को सूचना देकर आगे की घेराबंदी कराई।
पुलिस ने वाहन को रोककर आरोपी दिनेश पिता राणाराम, जाति जाट, निवासी जोधपुर (राजस्थान) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के नाम बताए और खुलासा किया कि उसे यह गाड़ी झाबुआ में किसी व्यक्ति को सौंपनी थी। आगे की विवेचना अब नासिक पुलिस द्वारा की जाएगी। चोरी की गाड़ी का पीछा करने और आरोपी को पकड़ने में सउनि अनिल डावर, प्रआर अरविन्द चौहान, प्रआर सुनील और प्रआर धर्मेन्द्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित