धार , दिसंबर 13 -- मध्यप्रदेश के धार के पूर्व राजा स्व हेमेंद्र सिंह पंवार के बंगले के परिसर में अचानक आग लगने से वहां रखे वाहन जल गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के करीब साढ़े 3 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर आग लगने की सूचना मिली थी। परिसर में ही वाहनों की पार्किंग को लेकर एक टीनशेड बना हुआ हैं, जहां से अचानक आग की लपटें निकलना शुरु हो गई थी। सबसे पहले बंगले पर निवास करने वाले कर्मचारियों ने पानी की मोटरों से आग बुझाने का प्रयास किया, किंतु वाहनों के कारण आग बढ गई। सूचना मिलते ही दो फायर वाहन मौके पर पहुंचे व करीब पौन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण लाखों रुपए कीमत के वाहन जल गए।

हादसा शहर की आदर्श सड़क पर हैप्पी वैली कॉलोनी स्थित स्व पंवार के बंगले में हुआ। कुछ सालों पहले राजा रहे हेमेंद्र सिंह पंवार का निधन हो गया था, अब इस बंगले में उनके परिवार सहित कर्मचारी निवास करते है। यहां मध्य रात्रि के समय टीन शेड में खड़ी गाड़ियों में आग लगी। पुलिस के अनुसार मर्सिडीज कार, पजेरो, ऑल-टेरेन व्हीकल) एडवेंचर और राइड्स सहित थार गाडी जैसी महंगी गाड़ियां जलकर खाक हो चुकी है। साथ ही ट्रैक्टर सहित टीनशेड जलने से भी नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित