धार , दिसंबर 03 -- उत्तर से आने वाली बर्फीली हवाओं के कारण मध्यप्रदेश के धार जिले में भी मौसम के तेवर बदल गए हैं।

रात का तापमान लगातार गिर रहा हैं, जिसके कारण ठंडी हवाओं का दौर शुरु हो चुका है। मौसम में घुली ठंडक के बाद बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। इसकी चपेट में आने से बच्चे और बुजुर्ग अधिक बीमार पड़ रहे हैं। सर्दी-खांसी के साथ गले में खराश और बुखार की समस्या से हर कोई परेशान है। जिला अस्पताल और प्राइवेट क्लीनिकों पर मरीजों की भीड़ लग रही है।

जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 15 दिनों में 200 से अधिक बच्चे ऐसे आए, जिनमें निमोनिया के लक्षण पाए गए, जिनमें से कुछ को भर्ती किया गया। हालांकि उपचार के बाद सभी ठीक भी हुए है।

डॉक्टरों का कहना है कि जैसे ही ठंड बढ़ती है, वैसे मौसमी बीमारियों का दौर भी शुरू हो जाता है। इस मौसम में खान-पान के साथ ही कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना जरूरी है। खासकर अधिक ठंडी चीजों के खाने से परहेज करना चाहिए। बुजुर्गों और बच्चों को देखभाल के साथ ही ठंड से बचाव के प्रयास करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित