धार , नवंबर 19 -- मध्यप्रदेश के धार जिले में किडनी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
महिलाओं की तुलना में यहां पुरुषों की किडनी फेल होने की संख्या कहीं अधिक है। आंकड़ों पर नजर डाले तो पिछले एक साल में तीन हजार 875 पुरुषों के व एक हजार 614 महिलाओं के जिला अस्पताल में डायलिसिस किए गए हैं। अभी वर्तमान में अलग-अलग शिफ्ट में 52 मरीजों की डायलिसिस चल रही है। जिला अस्पताल में प्रत्येक माह 400 से ज्यादा डायलिसिस की जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि किडनी फेल होने का मुख्य कारण शुगर व ब्लड प्रेशर है। इसके अलावा नशे के कारण भी किडनी फेल हो जाती है। कई बार अधिक दवाओं के उपयोग से भी किडनी फेल हो जाती है। अस्पताल में मरीजों के लिए 8 मशीनें लगी हैं।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अभी जितने मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं, सभी की डायलिसिस समय पर हो रही है। वेटिंग शून्य है। उन्होंने बताया कि यदि मरीजों की संख्या बढ़ेगी तो मशीनों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है। हालांकि अभी ऐसी जरूरत नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित