धार , नवंबर 19 -- मध्यप्रदेश के धार जिला अस्पताल में मरीजों को एक्स रे रिपोर्ट मोबाइल की बजाए फिल्म पर दिए जाने की सुविधा फिर शुरु होने से मरीजों के परिजन ने राहत की सांस ली है।

पिछले डेढ़ साल से यहां होने वाले एक्स-रे रिपोर्ट फिल्म की बजाय मरीजों को उनके मोबाइल पर दी जा रही थी। सिर्फ एमएलसी केस में ही फिल्म पर एक्स-रे रिपोर्ट दी जा रही थी, लेकिन अब व्यवस्था में सुधार हुआ और मरीजों को एक्स-रे रिपोर्ट फिल्म पर मिलने लगी है।

फिल्म पर एक्स-रे रिपोर्ट नहीं मिलने से मरीजों को परेशानी होती थी। वहीं डॉक्टर भी मोबाइल में ठीक से रिपोर्ट नहीं देख पाते थे। फिल्म लेने के लिए मरीजों को 100 रुपए की रसीद कटवाना होगी।

जिला अस्पताल में प्रतिदिन करीब 80 से 90 एक्स-रे होते है।

सिविल सर्जन डॉ मुकुंद बर्मन के अनुसार व्यवस्था में बदलाव किया गया है। रसीद की राशि भी न्यूनतम रखी गई हैं, ताकि परिजन आसानी से एक्सरे प्राप्त कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित