चम्पावत , अक्टूबर 02 -- उत्तराखंड के चंपावत में पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को वादी पवन राठौर निवासी वार्ड नं. 9 घसियारा मण्डी टनकपुर ने कोतवाली टनकपुर में तहरीर देकर आरोप लगाया गया है कि लियाकत निवासी वार्ड नं. 4 कोतवाली टनकपुर ने हिन्दू समाज के लोगों को गाली-गलौज और अपशब्दों का प्रयोग कर धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। टनकपुर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर साक्ष्य संकलन करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के के अनुसार पुलिस की ओर से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर कड़ी नजर रखी जा रही है। भ्रामक पोस्ट और अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित