चंडीगढ़ , जनवरी 11 -- पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने रविवार को पुलिस महानिदेशक गौरव यादव को पत्र लिखकर एक वायरल हो रही वीडियो की फोरेंसिक जांच कराने की मांग की है, जिसमें मुख्यमंत्री से मिलते-जुलते व्यक्ति को दिखाया जा रहा है।
समराला में विकसित भारत जी राम जी योजना के तहत अजन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ हुई विशाल रैली के बाद चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए श्री जाखड़ ने कहा कि यदि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी से संबंधित वीडियो की जांच पंजाब पुलिस एक दिन में कर सकती है, तो धार्मिक बेअदबी से जुड़ी इस वीडियो की सच्चाई या झूठ की जांच भी एक दिन में कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि पंजाब एक संवेदनशील राज्य है और इस तरह की वीडियो बड़ी अशांति पैदा कर सकती है। इसलिए इसकी प्रामाणिकता की जांच कर सच्चाई सामने लाना बेहद जरूरी है। इसी कारण उन्होंने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर तत्काल फोरेंसिक जांच की मांग की है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि वीडियो में दिखाया गया व्यक्ति पंजाब का मुख्यमंत्री है या यह एक फर्जी वीडियो है।
इस दौरान उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी अपील की कि वे 15 जनवरी को श्री अकाल तख्त साहिब में पेश होने से पहले इस वीडियो की निष्पक्ष फोरेंसिक जांच रिपोर्ट प्राप्त करें, ताकि इस मामले से जुड़ी स्थिति स्पष्ट हो सके। उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को भाजपा की स्टेट कोर कमेटी द्वारा चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था और बढ़ते गैंगस्टरवाद को लेकर मुख्यमंत्री से सवाल पूछे जाएंगे, साथ ही इस वीडियो के संबंध में भी उनसे जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि यह वीडियो झूठी साबित होती है, तो सरकार को तथ्यों के आधार पर अपना स्पष्टीकरण जारी करना चाहिए, और यदि वीडियो सच्ची पाई जाती है, तो भगवंत मान के पास मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई नैतिक आधार नहीं रह जाता।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित