देहरादून , अक्टूबर 15 -- उत्तराखंड सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को दीपावली के मौके पर महंगाई भत्ते और बोनस की सौगात दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है। यह गत एक जुलाई से प्रभावी माना जायेगा। इसके बाद अब राज्य कर्मचारियों को 55 की जगह 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
राज्य सरकार ने विभिन्न विभागाें के कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण और प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के साथ-साथ स्थानीय निकायों और जिला पंचायतों के कर्मियों एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित