नैनीताल , अक्टूबर 13 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हल्द्वानी की जनता को सिटी बस सेवा का तोहफा देंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री दो दिनी यात्रा पर सोमवार शाम को हल्द्वानी पहुंचे। जनप्रतिनिधियों, आयुक्त कुमाऊँ दीपक रावत एवं पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रिद्धिम अग्रवाल की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री ने काठगोदाम सर्किट हाउस हल्द्वानी में जनता से मुलाकात की व उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों और संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया।
श्री धामी मंगलवार को हल्द्वानी में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और हल्द्वानी में बहुप्रतीक्षित सिटी बस सेवा का शुभारंभ करेंगे। वह कल इस सेवा को हरी झंडी दिखायेंगे।
उन्होंने अधिकारियों को जनता से जुडी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत दीपा दरमवाल, विधायक कालाढुंगी बंशीधर भगत, डॉ मोहन सिंह बिष्ट, रामसिंह कैड़ा, दीवान सिंह बिष्ट, समेत अनेक गणमान्य लोग रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित