देहरादून , दिसंबर 04 -- विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिव्यांग विद्यार्थियों की प्रतिभा और संघर्ष को सम्मानित करते हुए एक प्रेरणादायक संदेश दिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रामनगर के संस्था यूएसआर हिंदू समिति से जुड़े तीन दिव्यांग छात्रों, दिशु मठपाल, जितेंद्र पटवाल और भारती सैनी, को उनके उत्कृष्ट कार्यों एवं उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र और पुरस्कृत राशि प्रदान की।

समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगजन किसी प्रकार से कमजोर नहीं हैं बल्कि वे असाधारण इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास के प्रतीक हैं। सरकार का उद्देश्य उन्हें शिक्षा, रोजगार और सामाजिक भागीदारी के हर क्षेत्र में समान अवसर प्रदान करना है। उन्होंने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि ये युवा समाज के लिए प्रेरणा हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए उम्मीद की मिसाल भी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित