नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने राज्य की सात जल विद्युत परियोजनाओं के विकास एवं निर्माण की स्वीकृति के लिए सहयोग का अनुरोध किया है।
श्री धामी ने मंगलवार को यहां केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की और 647 मेगावाट समानता सहयोग करने का अनुरोध किया। उन्होंने श्री यादव को आश्वासन दिया कि राज्य गंगा और उसकी सहायक नदियों की निर्मलता, अविरलता तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूर्ण प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान केंद्रीय मंत्री को बताया कि राज्य में खेलों से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए गौलापार क्षेत्र में लगभग 12.317 हैक्टेयर वन भूमि हस्तान्तरित करने का प्रस्ताव वन विभाग को भेजा गया है।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से संबंधित अधिकारियों को इस भूमि स्थानांतरण हेतु आवश्यक निर्देश देने का भी अनुरोध किया है। इसके लिए श्री यादव ने सैद्धांतिक सहमति देते हुए हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित