देहरादून , नवम्बर 25 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को गुरु तेग बहादुर के 350वें बलिदान दिवस पर देहरादून में रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में मत्था टेका और सबद कीर्तन सुना।

इसके बाद श्री धामी ने गुरुद्वारा साहिब पदाधिकारियों से भेंट की। इस मौके पर पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने संगतों के बीच लंगर सेवा भी दी। उन्होंने गुरू तेग बहादुर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि धर्म, मानवीय मूल्यों एवं सिद्धांतों की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वालों में गुरु तेग बहादुर साहिब का स्थान अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने लोगों को प्रेम, एकता, भाईचारे का संदेश दिया। उनके बलिदान से हमें आपसी एकता एवं सद्भाव की प्रेरणा मिलती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री हेमकुंड साहिब जाने के लिए गोविंदघाट- हेमकुंड साहिब रोपवे बनाया जा रहा है, जिससे सिख तीर्थयात्रियों की यात्रा सुगम हो जाएगी। इसी के साथ अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के समस्त लाभ सिख समाज तक भी पहुंचाए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित