हरिद्वार , अक्टूबर 02 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को रामपुर तिराहा गोलीकांड की बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य आंदोलन के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान श्री धामी ने शहीद स्थल के लिए भूमिदान करने वाले स्व. महावीर शर्मा की प्रतिमा का लोकार्पण किया। उन्होंने घोषणा किया कि रामपुर तिराहा शहीद स्थल का पुनर्विकास मास्टर प्लान के अंतर्गत किया जाएगा, संग्रहालय को और भव्य बनाया जाएगा, कैंटीन का निर्माण होगा तथा राज्य की बसों के लिए यहां स्टॉपेज भी बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दो अक्टूबर 1994 की घटना उत्तराखण्ड आंदोलन के इतिहास का सबसे काला दिन था। उस समय की समाजवादी पार्टी सरकार ने लोकतांत्रिक आवाज़ को कुचलने के लिए निर्दोष आंदोलनकारियों पर गोलियां चलवाईं। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले आंदोलनकारियों के प्रति हर उत्तराखण्डवासी सदैव कृतज्ञ रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित