देहरादून , नवंबर 03 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड आगमन से पूर्व कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को वन अनुसंधान संस्थान पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां जल्दी पूरा करने के लिए निर्देश दिए।

श्री धामी ने निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वन अनुसंधान संस्थान का मैदान पर्यावरणीय दृष्टिकोण से राज्य और देहरादून का महत्वपूर्ण स्थल है, यहां इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शिरकत करने आए थे, उनकी उपस्थिति में इसी मैदान मे बहुत शानदार आयोजन संपन्न हुआ था। इस वर्ष उत्तराखंड प्रदेश की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं, और इसे प्रदेश भर में रजत जयंती वर्ष के रूप में राज्योत्सव मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज ही के दिन देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित किया और अब आगामी नौ नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी रजत जयंती समारोह मे शामिल होने उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन से प्रदेशवासियों में उत्साह का माहौल है।

प्रधानमंत्री के सानिध्य में यह रजत जयंती समारोह राज्य के लिए प्रेरणादायक अवसर होगा। उन्होंने कहा कि नौ नवंबर को एफआरआई में बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित