बागेश्वर , दिसंबर 07 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को बागेश्वर में 108 करोड़ रुपये की 42 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें लगभग 62 करोड़ की 24 योजनाओं का लोकार्पण तथा 45.95 करोड़ की 18 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जनता की विशाल उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि राज्य सरकार विकास के सही मार्ग पर चल रही है। उन्होंने बताया कि गरीबों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं। उन्होंने 'मानस खंड माला' परियोजना के तहत धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की प्रगति की जानकारी साझा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतकालीन पर्यटन की नई पहल से प्रदेश में वर्षभर पर्यटन गतिविधियाँ बढ़ेंगी और स्थानीय लोगों के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है और वन डिस्ट्रिक्ट-टू प्रोडक्ट के तहत बागेश्वर की पारंपरिक ताम्र शिल्प को राष्ट्रीय पहचान मिल रही है।

उन्होंने कहा कि सरयू एवं गोमती नदियों के संरक्षण कार्य निरंतर प्रगति पर हैं, वहीं बागेश्वर रेल लाइन का सर्वेक्षण भी पूर्ण हो चुका है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि गरुड़ अस्पताल का उच्चीकरण किया जाएगा जिससे स्थानीय जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित