देहरादून , नवंबर 01 -- उत्तराखंड राज्य अपनी स्थापना के 25वें वर्ष के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास से भव्य रजत जयंती वर्ष का जश्न मनाने के लिए तैयार है।

शनिवार को देहरादून स्थित भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संवाददाता सम्मेलन में राज्य की उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी साझा की।

उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर आहूत विधानसभा के विशेष सत्र में राज्य के विकास और आने वाले वर्षों के रोडमैप पर चर्चा होगी।

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि विधानसभा के विशेष सत्र में सभी पक्षों की राय को शामिल किया जाएगा ताकि उत्तराखंड देश के अग्रणी और आदर्श राज्यों में से एक बन सके। उन्होंने बताया कि विशेष सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शामिल होंगी। वहीं नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित