हरिद्वार , दिसंबर 12 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को प्रदेशवासियों से भूकंप आने से पूर्व चेतावनी मिलने के लिए भूदेव ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने की अपील की।

जिला सूचना अधिकारी ने यह जानकारी दी। श्री धामी ने भूकंप की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील उत्तराखंड के लिए आम जनमानस से इस ऐप को उपयोग में लाने की अपील की। गौरतलब है कि उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की के सहयोग से अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित भूदेव ऐप लॉन्च किया है, यह ऐप भूकंप आने से पहले ही मोबाइल फोन पर चेतावनी जारी करेगा। यह अलर्ट लोगों को समय रहते सतर्क होने और सुरक्षित स्थान पर पहुंचने का मौका देगा, जिससे जनहानि और नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित