देहरादून , अक्टूबर 25 -- उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 163.52 करोड़ रुपए की वित्तीय मंजूरी प्रदान की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस स्वीकृति में जनपद टिहरी गढ़वाल के धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत लालूरी घियाकोटी क्यार्दा की चली मोटर मार्ग का पुननिर्माण एवं सुधारीकरण कार्य को 4.16 करोड़ के साथ रणकौची मन्दिर, चम्पावत के लिए उत्तराखण्ड परियोजना विकास एवं निर्माण निगम लि० द्वारा धनराशि के सापेक्ष 4.57 करोड़ धनराशि मंजूर किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।
मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस लाईन रेसकोर्स देहरादून में पेयजल योजना (नई पाईप लाईन एवं ओवर हेड टैंक) के निर्माण कार्य के लिए पांच करोड़, पुलिस लाईन रेसकोर्स देहरादून में टाईप द्वितीय (ब्लॉक-सी) के 120 आवासों के निर्माण के लिए 51 करोड़ तथा लोक सेवा आयोग के भगीरथ आवासीय परिसर में एक बहुमंजलीय इमारत जिसमें टाईप-3 के 20 आवास एवं टाईप-4 के 20 आवास बनाये जाने के लिए 19 करोड, आई०आर०बी० द्वितीय वाहिनी, देहरादून परिसर में टाईप द्वितीय के 120 आवासों के निर्माण को 54 करोड़ के साथ ही राज्य योजना के तहत राजभवन, देहरादून में बहुउद्देशीय भवनों का निर्माण कार्य (विद्युतीकरण सहित) कुल 13.73 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित