चम्पावत/नैनीताल , नवंबर 13 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को चंपावत को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि जिले में पैरा मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल कॉलेज की स्थापना से चंपावत और आस-पास के जिलों को कुशल तकनीकी स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध होंगे जिससे प्राथमिक और माध्यमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सेवाओं को और प्रभावी बनाया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जनस्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और चंपावत को आदर्श जिला बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि कॉलेज के लिए भूमि चयन और आवश्यक प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि पहाड़ी जिलों के युवाओं को अपने ही क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा और रोजगार के अवसर प्राप्त हों। चंपावत में पैरामेडिकल कॉलेज की स्थापना इसी दिशा में एक ठोस कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित