अल्मोड़ा , दिसंबर 22 -- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया और जिले में खिलाड़ियों के लिए कई घोषणाएं भी कीं।
श्री धामी ने कहा कि सरकार उत्तराखंड को खेल भूमि बनाने के लिए प्रदेश में खेलों के ढांचागत विकास में जुटी हुई है। खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रदेश में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने अल्मोड़ा में हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में छात्रावास निर्माण, जीआईसी मैदान में हॉकी और फुटबॉल के लिए टर्फ का निर्माण, बैडमिंटन और हैंडबाल कोर्ट का निर्माण किये जाने और स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के आधार पर तैयार किए जाने की घोषणा की। यही नहीं मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा नगर निगम क्षेत्र में हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 200 सोलर लाइट उपलब्ध कराने की भी सहस्र स्वीकृति दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। प्रदेश में नई खेल नीति बनाई गई है। पदक विजेताओं को आउट आफ टर्म नौकरी का प्रावधान किया गया है। राजकीय सेवाओं में खिलाड़ियों के लिए चार प्रतिशत खेल कोटा पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री खेल विकास निधि, मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना तथा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के माध्यम से खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार एवं हिमालय खेल रत्न पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शीघ्र ही स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत राज्य के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी। इन अकादमियों में 920 विश्वस्तरीय एथलीटों तथा लगभग 1000 अन्य खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। हल्द्वानी में उत्तराखंड के पहले खेल विश्वविद्यालय तथा लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना से प्रदेश को खेलों के क्षेत्र में राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में मजबूत आधार तैयार किया जा रहा है।
श्री धामी ने कहा कि जिले के विकास हेतु पर्यटन, रोजगार और कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत पिछले चार वर्षों में 250 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण किया गया है। 400 करोड़ रुपये की लागत से अल्मोड़ा-पौड़ी-रुद्रप्रयाग सड़क तथा 922 करोड़ रुपये की लागत से अल्मोड़ा-बागेश्वर सड़क चौड़ीकरण कार्य को स्वीकृति दी गई है। उड़ान योजना के तहत अल्मोड़ा में हेली सेवा प्रारंभ की गई है जिससे पर्यटन, आपदा प्रबंधन और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार अजय टम्टा , मेयर नगर निगम अजय वर्मा , उपाध्यक्ष महिला उद्यमिता परिषद गंगा बिष्ट , जगेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा , पूर्व विधायक कैलाश शर्मा , पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान , समेत अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित