काशीपुर/नैनीताल , अक्टूबर 16 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला कार्यालय का लोकार्पण किया। उन्होने कार्यालय को पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को समर्पित किया।
श्री धामी ने कहा कि इसी तरह अन्य जनपदों में भी भाजपा जिला कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा जो हम सबके लिए गौरव की बात है। इससे पार्टी का कोई भी कार्यक्रम करने के लिए बहुत सुविधा होगी। उन्होने कहा कि प्रदेश में नकल विरोधी कानून, लव जिहाद, लैंड जिहाद, भू-कानून जैसे सख्त कानून लाकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। प्रदेश में कानून तोड़ने वालों को कतई बख्शा नहीं जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित