रुद्रप्रयाग , नवंबर 01 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इगास के दिन रुद्रप्रयाग पहुंचे और आपदा प्रभावित परिवारों के साथ समय बिताया। इससे पहले दीपावली के दिन भी उन्होंने प्रभावितों के बीच पहुंचकर उनके साथ समय बिताया था।

रुद्रप्रयाग जनपद के बसुकेदार क्षेत्र के छेनागाड़ में विगत 28 अगस्त को भयावह आपदा आई थी जिसमें छेनागाड़ कस्बे का पूरी तरह से नामोनिशान मिट गया था। लापता लोगों की खोजबीन लगातार जारी है। अभी तक सात लोगो के शव बरामाद हो चुके है जिसके चलते शनिवार को मुख्यमंत्री धामी पहाड़ो में मुख्य रुप से मनायी जाने वाली दिपाली ईगास के दिन आपदा प्रभावित परिवारों के पहुंचे जहा उनके बीच बैठकर उनका दर्द साझा किया और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित