खटीमा , अक्टूबर 16 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन की मां श्रीमती सरोज राजन से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम जानी।
वह यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु की मंगलकामना की। श्री धामी ने चिकित्सकों से बात कर उनके उपचार की जानकारी भी ली और कहा कि राज्य सरकार हर नागरिक के स्वास्थ्य और सुविधा के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को आवश्यक चिकित्सा सुविधा तत्परता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
श्री धामी ने यह भी कहा कि पवनदीप राजन न केवल उत्तराखंड की पहचान हैं बल्कि पूरे देश में अपनी प्रतिभा और संस्कारों से प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं और उनकी माता का स्वस्थ रहना पूरे प्रदेश के लिए शुभ संदेश है।
मुख्यमंत्री ने कहा, "माँ सिर्फ परिवार की शक्ति नहीं होती बल्कि समाज की भी प्रेरणा होती हैं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि श्रीमती सरोज राजन जी शीघ्र स्वस्थ हों और अपने परिवार के लिए सदा आशीर्वाद बना रहे।" श्री धामी ने पवनदीप राजन के परिजनों से भी भेंट की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित