हल्द्वानी , नवंबर 28 -- उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड के चोरगलिया लाखनमंडी सहकारी समिति के मैदान में धान तुलाई के दौरान बड़े पैमाने पर घटतौली का मामला सामने आया है, किसानों की शिकायत पर दोबारा की गई तुलाई में यह गड़बड़ी पकड़ी गई, जिसके बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया। आरोप है कि प्रति ट्रॉली धान में 10 कट्टों तक की चपत लगाई जा रही थी। इस खुलासे के बाद आक्रोशित किसानों ने तत्काल धान क्रय केंद्र को बंद करा दिया।

इस पूरे मामले को गंभीरता से उठाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता भवन पोखरिया के नेतृत्व में किसानों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल को शिकायत सौंपी। किसानों का कहना है कि यह उनकी मेहनत की कमाई पर सीधा डाका है और ऐसे भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी किसान का नुकसान न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित