हल्द्वानी, 25अक्टूबर (वार्ता) कुमाऊं में धान खरीद को लेकर अव्यवस्थाओं के विरोध में शनिवार को कांग्रेस नेताओं ने हल्द्वानी स्थित आरएफसी (क्षेत्रीय खाद्य निगम) कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व विधायक नारायण पाल और कांग्रेस नेता ललित जोशी ने कार्यालय परिसर में तालाबंदी करते हुए धरना दिया और सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध जताया।
नेताओं ने आरोप लगाया कि सितारगंज क्षेत्र के सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की खरीद नहीं हो रही है, जिसके चलते किसान मजबूरी में बिचौलियों को औने-पौने दामों में धान बेचने को विवश हैं। पूर्व विधायक नारायण पाल ने कहा कि सरकारी विभागों और दलालों की मिलीभगत से किसानों का शोषण किया जा रहा है, जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।
नारायण पाल ने कहा कि किसानों को उनके पसीने की सही कीमत नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही और नियमों के नाम पर खरीद प्रक्रिया को जानबूझकर टाल रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द खरीद व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
कांग्रेस नेता ललित जोशी ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कागजों में किसान हित की बातें करने वाली सरकार जमीन पर विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से खरीद शुरू नहीं की, तो कांग्रेस राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।
वहीं, आरएफसी कुमाऊं के अधिकारी चन्द्र सिंह मर्तोलिया ने धान खरीद में अव्यवस्था के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि धान की खरीद सरकारी नियमों के तहत की जा रही है। इस बार सरकारी समर्थन मूल्य और निजी बाजार रेट में काफी अंतर होने से किसानों का रुझान निजी व्यापारियों की ओर बढ़ गया है। साथ ही, धान की अत्यधिक आवक के कारण खरीद में व्यवस्थागत दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा और किसानों को राहत मिलेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित