रायपुर , नवंबर 13 -- छत्तीसगढ़ में शनिवार (15 नवंबर) से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है लेकिन इस पर सियासी तापमान चढ़ गया है। एक ओर जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर तैयारियों में लापरवाही के आरोप लगाए हैं, वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए पलटवार किया है।

मीडिया से चर्चा के दौरान गुरुवार को श्री साव ने कहा, "ठगने और लूटने वाली पार्टी कांग्रेस है। हमारी सरकार किसान हितैषी है और हर वादा पूरा कर रही है।" उन्होंने कहा कि धान खरीदी की सभी तैयारियां पूरी हैं और 15 नवंबर से प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि एग्री स्टैक पोर्टल में दिक्कतों के कारण करीब सात लाख किसान पंजीयन के लिए परेशान हैं और सरकार चाहती ही नहीं कि सभी किसान धान बेच सकें। इस पर उपमुख्यमंत्री ने तीखा जवाब देते हुए कहा, "कांग्रेस ने बोनस देने का वादा तो किया था लेकिन पांच साल तक निभाया नहीं। किस्तों में पैसा दिया और चौथी किस्त में कटौती कर किसानों का हक मार लिया।"भाजपा कार्यालय में कल देर रात हुई मंत्रियों की बैठक को लेकर श्री साव ने कहा कि पार्टी के कार्यक्रम लगातार चलते रहते हैं और नेताओं का आना-जाना नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित